CPA जल्द खत्म होगा: सरकार ने रोका बजट, कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा, ये बदलाव संभव

author-image
एडिट
New Update
CPA जल्द खत्म होगा: सरकार ने रोका बजट, कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा, ये बदलाव संभव

भोपाल. सरकार ने राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) का बजट रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक, CPA को खत्म करने का खाका तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट में प्रस्ताव (CPA Cabinet Proposal) आने के बाद लगभग 61 साल पुराना सीपीए इसी साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा। इंजीनियर-कर्मचारी PWD के सीपीए खत्म होने के बाद नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) में मर्ज किए जाएगे। जबकि पार्कों की जिम्मेदारी निगम को दी जाएगी। गौरतलब है कि गड्ढे वाली सड़कों पर किरकिरी कराने के बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने इसे खत्म करने का ऐलान किया था।

सीपीए खत्म होने से ये बदलाव होंगे

शौर्य स्मारक को पर्यटन विभाग को दिया जाएगा। सीपीए खत्म होने के बाद सड़कों, पुल-पुलियाओं और बिल्डिंग का काम PWD को सौंपा जाएगा। भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) से आए इंजीनियरों को वापस भेजा जाएगा। वहीं, CPA के कई अफसर-कर्मचारियों ने नए विभागों में जुगाड़ भी शुरू कर दी है। वे मनपसंद पोस्ट पर वापस जाना चाहते हैं। फिलहाल की स्थिति में एक अधीक्षण यंत्री, चार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, 20 एसडीओ, 50 सब इंजीनियर और 250 कर्मचारियों समेत 325 लोगों का स्टाफ है।

खत्म करने का खाका तैयार

प्रमुख सचिव PWD नीरज मंडलोई, नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में मीटिंग हुई थी। अक्टूबर में हुई इस मीटिंग में विस्तृत प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में रखे जाने का निर्णय हुआ था। इसके बाद फाइलों पर काम तेजी से हुआ। CPA को समाप्त करने की प्रोसेस अंतिम दौर में पहुंच गई है।

1960 में बना CPA  बंद होगा

20 अगस्त को मुख्यमंत्री ने मीटिंग की थी, जिसमें ये निर्णय लिया गया था कि 1960 में बना CPA अब खत्म होगा। इसके लिए सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को प्रोसेस के लिए कहा था। मुख्यमंत्री जर्जर सड़क को लेकर मीटिंग कर रहे थे, जिससे ये फैसला लिया गया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

mp cabinet सरकार ने रोका बजट इंजीनियर-कर्मचारी PWD CPA Cabinet Proposal CPA The Sootr राजधानी परियोजना प्रशासन CM Shivraj Bhopal Municipal Corporation